फ़ंड सेक्योरिटी (सुरक्षा) -
सुपर फ़ॉरेक्स आपके धन की क़ीमत समझता है - और हम जानते हैं कि आप भी समझते हैं। यी सुनिश्चित करने के लिए कि आपका धन हमेशा हमारे साथ सुरक्षित है , हमने अधिकतम सुरक्षा के लिए एक जटिल, बहुस्तरीय फ़ंड सेक्योरिटी प्रोग्राम बनाया है ।
सेग्रेगेटिड (पृथक) फ़ंड
हर क़ीमत पर आपके धन सुरक्षा के लिए हम एक सेग्रेगेटिड फ़ंड पॉलिसी का इस्तेमाल करते हैं । इसका अर्थ है कि आपके धन को कंपनी फ़ंड से अलग रखा जाता है । इससे ये सुनिश्चित होता है कि आपका धन सुपर फ़ॉरेक्स के साधनों कि तरह इस्तेमाल नहीं किया जा रहा और ये हमारी गतिविधियों पर ख़र्चा नहीं हो रहा -ये सिर्फ़ आपके लेन-देन के लिए है । इसका अर्थ आपके लिए क्या है? मान लीजिये, अगर ईश्वर न करे सुपर फ़ॉरेक्स पर किसी तरह की आफ़त आती है तो भी आपका धन फिर सुरक्षित रहेगा क्यूंकी इसका सुपर फ़ॉरेक्स के अपने पैसों से कोई लेना देना नहीं है । किसी भी काम के लिए, आप अपने पूरे धन का इस्तेमाल कर सकतें हैं ।
एस॰एस॰एल प्रमाणपत्र
हमारी वेबसाइट पर आपके द्वारा सारे डाटा की रक्षा करने के लिए हम एस॰एस॰एल सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल करते हैं। एस॰एस॰एल या 'सेक्योर सॉकेट्स लेयर' एक प्रोटोकॉल है जो आपके और आपकी वेबसाइट के बीच में एक सुरक्षित संपर्क स्थापित करता है । इसकी मेहरबानी से, एक अनोखे मापदंड के आधार पर आपकी डिवाइस हमारे सर्वरों के साथ एक भरोसा क़ायम करती है जो हमारे सर्वरों को को यह पता करने की समझ देता है कि कब आप इन्फ़ॉर्मेशन भेज रहें हैं या कोई और आप बन कर आपके भेजे हुए डाटा को बदल कर आपको नुकसान पहुँचाना चाह रहा है । एस॰एस॰एल आपके डाटा और आपके अकाउंट की रक्षा करता है ।
अकाउंट सत्यापन
आपके अकाउंट की रक्षा पूरी तरह से करने के लिए हम सलाह देते हैं कि आप हमारी व्यापक सत्यापन प्रक्रिया को देखें । इसमें शामिल है -
- - एक ईमेल सत्यापन
- - एक आई॰डी॰ स्कैन (आपके डाटा के सत्यापन हेतु)
- - एक घर के पते का सत्यापन
- - एक फ़ोन सत्यापन
ये सुनिश्चित करने के लिए कि आपका अकाउंट सुरक्षित रहे, इन तरीक़ों के संयोजन का इस्तेमाल होना चाहिए ।
लॉग इन इतिहास
क्लाएंट्स कैबिनेट से आप लॉग-इन का पूरा इतिहास देख सकतें हैं । ये वो सारे आई॰पी अड्रेस्स दिखाता है जिन्होंने आपके अकाउंट में लॉग इन किया है जिससे कोई भी संदेहजनक गतिविधि आसानी से दिखाई दे जाती है । सिस्टम हर एक लॉग-इन के लिए आई॰पी, लोकेशन, टाइम, ऑपरेटिंग सिस्टम एवं ब्राउज़र दिखाएगा ताकि आप आसानी से अपने अकाउंट पर किसी भी प्रकार के दुर्भावनापूर्ण हमले को पहचान सकें । और इसके साथ ही अगर हमें आपके अकाउंट में लॉग-इन करने की संदिग्ध कोशिशों का पता लगेगा तो हम आपको ईमेल अलर्ट भी भेजते हैं ।
डिवाइस आई॰डी॰
अपने अकाउंट की रक्षा के लिए जिन डिवाइसों की पहुँच आपके अकाउंट तक है उनकों आप लिमिट भी कर सकतें हैं । डिवाइस आई॰डी॰ कार्यात्मकता क्लाएंट्स कैबिनेट में सेक्योरिटी के नीचे स्थित होती है। जिस कंप्यूटर, टैब्लेट या स्मार्टफ़ोन से आप लॉग-इन करते हैं उसे सेटिंग में जा कर अकाउंट से जोड़ सकते हैं - जो डिवाइस इस लिस्ट में नहीं होगी उसे आप लॉग-इन नहीं कर पाएगें फिर चाहे उसमें लॉग-इन डाटा क्यों न हो!
स्वीकृत आई॰पी॰ लिस्ट
स्वीकृत आई॰पी॰ अड्ड्रेसिस की एक लिस्ट बनाकर आप अपने अकाउंट की सुरक्षा और बढ़ा सकतें हैं। इससे आपके अकाउंट तक पहुँच प्रतिबंधित हो जाएगी और सिर्फ़ वे आई॰पी॰ अड्ड्रेस ही लॉग-इन कर पाएगें जिन्हें आप ने अनुमति दी है । इस तरह से आपके अकाउंट पर होने वाले संभावित हमलों पर रोक लग जाएगी ।
अपने परिवर्तनशील सुरक्षा उपायों के अनोखे संयोजन की मद्दद से जो हमने आपके उपयोग के लिए रखे हैं, आप संतोष कर सकते हैं कि आप सुपर फ़ॉरेक्स के साथ बिलकुल सही हाथों में हैं ।